Friday, June 29, 2018

तो ये कहानी है तीन लोगों की ... अलग अलग तरह के तीन लोगों की .... और उनमें पहला है केरोली टेकास

Károly Takács...Image result for karoly takacs

जिसने सपना देखा olympic में जीतने का ... केरोली का दायां हाथ ; जिससे वो शूटिंग करता था ; एक एक्सीडेंट में चला गया ... फिर भी वो नहीं रुका ... उसने अभ्यास किया अपने बायें हाथ से और लगातार दूसरी बार जीता ...

दूसरे का नाम है जुलियो इग्लेसियस

Julio Iglesias ...Image result for julio iglesias फुटवाल में गोलकीपर था ... एक्सीडेंट में पैरों में चोट लगी तो दो साल चल नहीं पाया .. बिस्तर पर पड़े पड़े ही गिटार बजाना शुरू किया ; और तब उसे मालूम चला कि उसमें म्यूजिक है ... तो म्यूजिक की राह पकड़ ली ... कई अवार्ड जीते , जिसमें ग्रैमी अवार्ड शामिल है ...

तीसरा शख्स कोई एक शक्श नहीं है ... वो हर किसी में एक बहानेबाज के रूप में हमेशा मौजूद रहता है ... वो खुद ये तय कर लेता है कि वो इस काम को नहीं कर सकता ...
ऐसे शख्स के लिए ही हेनरी फोर्ड ने कहा है कि अगर आपको लगता है कि आप किसी काम को कर सकते हैं या आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते ; तो दोनों ही स्थितियों में आप सही होते हैं ..
तय कीजिये कि आप कौन से शख्स बनना पसंद करेंगे ...