Friday, September 9, 2011

इंटैलिजेन्ट


मेरी जिन्दगी का
सबसे कठिन समय
एक्जाम देने मेँ गुजरता है !
मैँ इससे नहीँ डरता
लेकिन सोचता हूँ कि
जिँदगी मेँ
हमेँ क्योँ ;
हर पल
परीक्षा देनी पड़ती है ?
और
दिखाना पड़ता है
खुद को
इंटैलिजेन्ट !
ऐसा नहीँ है
कि मैँ
इंटैलिजेन्ट नहीँ हूँ !
लेकिन मैँ हूँ
जिँदगी मेँ
काम्पिटीशन का
कामयाब असहयोगी !

No comments:

Post a Comment