Saturday, September 10, 2011

स्पीड


 मैँ घड़ी नहीँ पहनता!
इसका मतलब
यह नहीँ
कि
मैँ
समय का पाबंद
नहीँ हूँ!
मैँ
जानता हूँ
कि
समय को
हम
घड़ी मेँ
कैद
नहीँ कर सकते!
घड़ी
बताती है
कि
दुनिया
तुमसे आगे
भाग रही है!
लेकिन
मुझे
इससे क्या?
मैँ तो
चलता हूँ
अपनी स्पीड से!

No comments:

Post a Comment