Friday, February 17, 2012

पंख


हवाई जहाज
के
पंख
खुलते और
बंद
नहीँ होते !
क्योँकि ये
मन की
ऊर्जा से
नहीँ चलते !
ये तो
डिपेन्ड हैँ
मैकेनिकल
स्ट्रक्चर पर !
उड़ाता है
इन्हे
कोई और
जानता है
जो
उड़ान का
महत्व !
मनुष्य के
पास
पंख नहीँ होते
लेकिन
होती है
इमेजिनेशन !
इमेजिनेशन
की
उड़ान
जब
मिल जाती है
साइंस मेँ ,
हो जाती है
शुरुआत
खोज लेने की
उसको ,
जिसकी
आवश्यक्ता
थी
हमेँ
बर्षोँ से !

No comments:

Post a Comment