चर्च की
इस शांति मेँ ,
खुद से
दूर
भागना
चाहता हूँ मैँ !
इस शांति मेँ ,
खुद से
दूर
भागना
चाहता हूँ मैँ !
आज
नये बर्ष का
नया दिन है !
नये बर्ष का
नया दिन है !
लगता है
कि
बुरे विचारोँ को
कहीँ
छोड़ आया हूँ !
कि
बुरे विचारोँ को
कहीँ
छोड़ आया हूँ !
भूल जाना
चाहता हूँ
नफरत को !
चाहता हूँ
नफरत को !
दिल के
उस
रास्ते को
खोलकर
रखना
चाहता हूँ ,
जहाँ
प्रेम है
मनुष्योँ मेँ !
उस
रास्ते को
खोलकर
रखना
चाहता हूँ ,
जहाँ
प्रेम है
मनुष्योँ मेँ !
परमपिता
अपने बच्चोँ से
प्रेम करता है !
अपने बच्चोँ से
प्रेम करता है !
फूल की
खुशबू मेँ
खुशियोँ को
कैद कर
जिन्दगी
बहुत
मुश्किल हो जाती है!
खुशबू मेँ
खुशियोँ को
कैद कर
जिन्दगी
बहुत
मुश्किल हो जाती है!
आशा का
प्रकाश
सम्भाले हुए है
मुझे
पवित्रता के
बीच !
प्रकाश
सम्भाले हुए है
मुझे
पवित्रता के
बीच !
पता नहीँ
क्योँ
जिन्दगी मेँ
कुछ
राहेँ
उलझती
जाती हैँ !
क्योँ
जिन्दगी मेँ
कुछ
राहेँ
उलझती
जाती हैँ !
हर
मील के बाद
लड़खड़ाते कदमोँ की
विश्राम की
तलाश
बढ़ जाती है !
मील के बाद
लड़खड़ाते कदमोँ की
विश्राम की
तलाश
बढ़ जाती है !
भागते रहने से
समस्याएँ
रुकती नहीँ हैँ !
समस्याएँ
रुकती नहीँ हैँ !
शान्ति
पत्तोँ के
हिलने से
नहीँ
डरती !
पत्तोँ के
हिलने से
नहीँ
डरती !
पता नहीँ
क्योँ
मैँ
शान्त होता
जाता हूँ ,
जब भी
लगता है
कि मैँ
यह
क्या
कर रहा हूँ !
क्योँ
मैँ
शान्त होता
जाता हूँ ,
जब भी
लगता है
कि मैँ
यह
क्या
कर रहा हूँ !
स्वर्ग को
पाने की
चाह
बहुत छोटी है !
पाने की
चाह
बहुत छोटी है !
मैँ तो
बस
सत्य की
एक
झलक को
छूना
चाहता हूँ !
बस
सत्य की
एक
झलक को
छूना
चाहता हूँ !
शायद
नवबर्ष मेँ
कुछ
नया हो !
नवबर्ष मेँ
कुछ
नया हो !
पुराने
पन्नोँ को
फिर
पढ़ना चाहता हूँ !
पन्नोँ को
फिर
पढ़ना चाहता हूँ !
No comments:
Post a Comment