खुद से
बहुत दूर चले जाओ !
बहुत दूर चले जाओ !
अंतरिक्ष के शून्य मेँ
कुछ ढूंढ़ने की
एक कोशिश
तुम्हे बनाएगी
और सुन्दर !
कुछ ढूंढ़ने की
एक कोशिश
तुम्हे बनाएगी
और सुन्दर !
सुन्दरता
छिपी है
तुम्हारे ही अन्दर !
छिपी है
तुम्हारे ही अन्दर !
बस विचारोँ मेँ
गहरे जाने का
कोई
प्रयास
करना होगा !
गहरे जाने का
कोई
प्रयास
करना होगा !
पाना होगा
उस
स्थिति को
जो खीँचती है
तुम्हे संसार से !
उस
स्थिति को
जो खीँचती है
तुम्हे संसार से !
No comments:
Post a Comment